सदस्य:Amy Jose kollannoor/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम एमी जोस कोल्लान्न्नुर है। मैं केरल ,भारत की रहने वाली हु। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,बेंगलुरू में बीएसी (सीबीज़्ड)की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हु।मैं अपनी पृष्टभूमि,परिवार,शिक्षा,लक्ष्यों और उपलब्धियों से आपका परिचय करवाना चाहती हु।

पृष्ठभूमि[संपादित करें]

मेरा जन्म केरल के त्रिशुर जिले मे हुआ था। यह जगह केरल के दक्षिण भाग में स्थित है। त्रिशुर को केरल का सांस्कारिक राजधानी कहते है। यहॉं के लोग अत्यंत मिलनसार है एंव एक दूसरे के साथ घुल मिल कर रहते है। केरल अपने सांस्कारिक विरासत एंव पर्यटन के लिए जाना जाता है। ओणम केरल का राज्योत्सव है। यहॉं मनाए जाने वाले अन्य त्योहार -विषु,बकरीद,क्रिसमस आदि है। केरल की मुख्य भाषा मलयालम है।

परिवार[संपादित करें]

मैं एक एकल परिवार मे रहती हु। मेरे परिवार मे ४ सदस्य है-मेरे पिता,माता और बडे भाई। मेरे पिता का नाम के.डी.जोस है। वह एक व्यापारी है। मेरी मॉं, बीना जोस एक अध्यापिका है। मेरा एक बडा भाई है जो फिलहाल उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है। मेरे माता-पिता और बडे भाई मेरे सभी प्रयत्नों मेरे साथ है और मुझे बहुत प्यार करते है। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि घर हर बच्चें का प्रथम विध्यालय है।

शिक्षा[संपादित करें]

मेरी प्रारम्भिक शिक्षा दुबई के गल्फ इंडियन स्कूल मे हुई। तत्पश्चात मे भारत लौट आई। यहॉं मैने केरल के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की। उच्च माध्यामिक की पढाई पवित्र ह्रदय विध्यालय मे किया। वर्तमान मे मैं क्राइस्ट यूनिवेर्सिटी,बेंगलूरु मे रसायन विज्ञान,प्राणि विज्ञान और वनस्पति विज्ञान मे बीएससी डिग्री की पढाई कर रही हु।

लक्ष्य[संपादित करें]

मैने रसायन विज्ञान मे एमएसी करने का निर्णय लिया है। मेरी यह मनोकामना है कि मैं अनेक घातक रोगों के इलाज के लिए उपयुर्कत विधी की खोज कर सकु। मैं एक अच्छी इनसान बनना चाहती हु। मैं गरीबों की मदद करना चाहती हु। और जो ज्ञान मुझे मिले, वो आनेवाले पीढियों को देना चाहती हु।

उपलब्धियॉं[संपादित करें]

अब मुझे प्राप्त हुए कुछ पुरस्कारों के बारे मे बताना चॉंहूगी। मुझे बारहवीं कक्षा मे निबंध लेखन मे प्रथम स्थान प्राप्तहुआ था एंव विज्ञान ओलंपियाड मे पुरे केरल मे उन्तीसवॉं स्थान प्राप्त हुआ था। खेल क्षेत्र मे भी मेरी रुचि रही है मुझे कई खेल पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। क्राइस्ट युनिवेर्सिटी मे दाखिला लेना अपने आप मे एक बडी उपलब्धि है। मेरी उपलब्धियॉं मुझे जीवन मे आगे बढ्ते रहने और निरंतर प्रयत्न करने के लिए प्रेरणा एंव ऊर्जा प्रदान करते है।