राघवेंद्र गडगकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राघवेंद्र गडगकर

प्रो॰ राघवेंद्र गडगकर
जन्म 28 जून 1953 (1953-06-28) (आयु 70)
कानपुर, भारत
आवास बंगलौर, भारत
राष्ट्रीयता  India
क्षेत्र Biologist
संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान
प्रसिद्धि sociobiology, eusociality
प्रभाव E. O. Wilson[1]
उल्लेखनीय सम्मान

प्रो॰ राघवेंद्र गडगकर (अँग्रेजी:Raghavendra Gadagkar, जन्म: 28 जून 1953), एक भारतीय जैवविज्ञानी हैं और बंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान अकादमी के सेंटर फॉर इकोलॉजिकल ऑफ सांइस में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें विगत 7 अगस्त, 2015 को जर्मनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द क्रास ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से बंगलुरू स्थित जर्मनी वाणिज्य दूतावास में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान व्यवहार पारिस्थितिकी और समाज जीव-विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. (Michael L. Lewis 2003) "Gadagkar has clearly been influenced by Wilson's writings"
  2. "German Mission in India". मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जुलाई 2016.
  3. "भारतीय प्रफेसर को जर्मनी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान". नवभारत टाइम्स. 8 अगस्त 2015. मूल से 14 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 अगस्त 2015.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

{{Authority control}