महिमा शनिदेव की

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
महिमा शनिदेव की
शैलीपौराणिक
निर्मातासागर फिल्मस
आधरणशनि महात्म्य
अभिनीतनीचे देखें
थीम संगीतकारसूर्य राजकमल, विनय राजकमल
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिंदी
सीजन कि संख्या1
एपिसोड कि संख्या235
उत्पादन
निर्मातासुभाष सागर, आनन्द सागर
संपादकसंतोष सिंह, के. राजगोपाल, विकाश कुमार झा
प्रसारण अवधि20 मिनट
निर्माता कंपनीसागर फिल्मस
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कएनडीटीवी इमेजिन
प्रकाशित26 जुलाई 2008 –
2009

महिमा शनिदेव की एक इमैजिन टीवी पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक था जो कि शनि महात्म्य पर आधारित था। इसका प्रीमियर 26 जुलाई 2008 को रात 08:00 बजे हुआ।

सारांश[संपादित करें]

धरावाहिक में शनि देव सब के दुख हरते है। जो गलत करता है उसको सबक पाठ सिखा देते है।और इसमें सावित्री और विक्रमादित्य के कहानी भी दिखाया गया है। इस शो को दंगल टीवी पर बहुत पहचान मिली और दंगल टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने लगा।

कलाकार[संपादित करें]

संदर्भ[संपादित करें]