सामग्री पर जाएँ

फोबोस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फ़ोबस (उपग्रह) से अनुप्रेषित)
फ़ोबस
Phobos
मार्स रिकंसायांस ऑर्बिटर द्वारा 13 मार्च 2008 को लिया गया फ़ोबस का रंगीन चित्र। स्टिकनी क्रेटर, सबसे बड़ा, दाई ओर देखा जा सकता है।
खोज
खोज कर्ता असफ हॉल
खोज की तिथि अगस्त 18, 1877
उपनाम
प्रावधानिक नाममंगल I
विशेषण फोबियन
युग J2000
पेरिएप्सिस 9,235.6 कि॰मी॰ (30,301,000 फीट)
एपोऐप्सिस9,518.8 कि॰मी॰ (31,230,000 फीट)
अर्ध मुख्य अक्ष 9,377.2 कि॰मी॰ (30,765,000 फीट)[1]
विकेन्द्रता 0.0151
परिक्रमण काल 0.31891023 d
(7 h 39.2 min)
औसत परिक्रमण गति 2.138 km/s (1.328 mi/s)
झुकाव 1.093° (to Mars's equator)
0.046° (to local Laplace plane)
26.04° (to the ecliptic)
स्वामी ग्रह मंगल
भौतिक विशेषताएँ
परिमाण 26.8 × 22.4 × 18.4 कि॰मी॰ (60,000 फीट)[2]
माध्य त्रिज्या 11.1 कि॰मी॰ (36,000 फीट)[3]
(0.0021 पृथ्वी के)
तल-क्षेत्रफल 6,100 कि॰मी2 (6.6×1010 वर्ग फुट)
(11.9 µपृथ्वी के)
आयतन 5,680 कि॰मी3 (2.01×1014 घन फुट)[4]
(5.0 nEarths)
द्रव्यमान 1.072×1016 kg[5]
(1.8 nपृथ्वी के)
माध्य घनत्व 1.876 g/cm3
विषुवतीय सतह गुरुत्वाकर्षण0.0084–0.0019 m/s2
(8.4–1.9 mm/s2)
(860–190 µg)
पलायन वेग11.3 मीटर प्रति सेकंड (40 km/h)[5]
घूर्णन तुल्यकालिक
विषुवतीय घूर्णन वेग 11.0 किमी/घंटा (6.8 मील/घंटा) (at longest axis' tips)
अक्षीय नमन
अल्बेडो0.071[3]
तापमान ~233 K
सापेक्ष कांतिमान 11.3[6]

फ़ोबस (अंग्रेज़ी: Phobos) मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रहों फ़ोबस और डिमोज़ में से सबसे बड़ा व नज़दीकी उपग्रह है। यह दूसरे उपग्रह डीमोस से से 7.24 गुना बड़ा है। इसका नाम यूनानी देवता फ़ोबस (अर्थात "डर") के नाम पर रखा गया है जो एरिस का बेटा तथा तथा डिमोज़ का भाई था। इन दोनों चंद्रमाओं की खोज सन 1877 में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक आसफ हॉल (अंग्रेज़ी: Asaph Hall) ने की थी।

फ़ोबस की औसत त्रिज्या 11 किलोमीटर है तथा यह मंगल ग्रह से 6,000 किलोमीटर की दूरी पर परिक्रमण करता है। फ़ोबस को मंगल ग्रह के एक परिक्रमण को पूरा करने में 7  घंटे  39 मिनट का समय लगता है।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "NASA Celestia". मूल से 9 मार्च 2005 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 मार्च 2012.
  2. "Mars: Moons: Phobos". NASA Solar System Exploration. September 30, 2003. मूल से 24 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि August 18, 2008.
  3. "Planetary Satellite Physical Parameters". JPL (Solar System Dynamics). July 13, 2006. मूल से 7 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि January 29, 2008.
  4. "Mars Express closes in on the origin of Mars' larger moon". German Aerospace Center. October 16, 2008. मूल से 4 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि October 16, 2008.
  5. use a spherical radius of 11.1 कि॰मी॰ (36,000 फीट); volume of a sphere * density of 1.877 g/cm3 yields a mass (m=d*v) of 1.07×1016 kg and an escape velocity (sqrt((2*g*m)/r)) of 11.3 m/s (40 km/h)
  6. "Classic Satellites of the Solar System". Observatorio ARVAL. मूल से 25 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि September 28, 2007.