नाहर शाह वली की दरगाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मध्यप्रदेश की औधोगिक राजधानी इंदौर में स्थित खजराना अपने प्रमुख धार्मिक स्थलों के कारण जग प्रसिद्ध है । श्री खजराना गणेश मंदिर और हजरत नाहरशाह वली की पवित्र दरग़ाह पर दोनों धर्मों के लोग समान रूप से श्रध्दा सुमन अर्पित करते हैं।

हजरत नाहर शाह वली की जानकारी[संपादित करें]

शहंशाहे मालवा से प्रसिद्ध हजरत सैयद नाहरशाह वली की दरगाहमध्यप्रदेश के इंदौर शहर मेंं खजराना नामक स्थान पर है । इंदौर के पूर्वी तरफ एक ऊंचे मनोरम स्थान पर हिन्दू-मुुस्लिम एकता के प्रतीक खजराना में दोनो धर्म के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धर्मस्थल है । खजराना गणेश मंदिर , क़ालिका मंदिर और नाहर शाह वली की दरगाह खजराना की पहचान हैैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]