दीप सिद्धू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दीप सिद्धू
जन्म दीप सिद्धू
2 अप्रैल 1984 (1984-04-02) (आयु 40)
मुक्तसर, भारत
आवास मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
पेशा अभिनेता [1]

दीप सिद्धू (जन्म: 02 अप्रैल, 1984) [2] हिन्दी फ़िल्मों के एक भारतीय अभिनेता हैं। वह पंजाबी में भी सक्रिय है। दीप सिद्धू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फ़िल्म रमता जोगी से की थी जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता एवं निर्माता धर्मेन्द्र थे।[3]

प्रारम्भिक जीवन[संपादित करें]

दीप का जन्म 02 अप्रैल 1984 को मुक्तसर पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वही से की थी। [4]

करियर[संपादित करें]

दीप सिद्धू किंगफ़िशर मॉडल हंट के विजेता रहे और तब उन्होंने ग्रासिम मिस्टर इंडिया में भाग लिया और ग्रासिम मिस्टर पर्सनालिटी और ग्रासिम मिस्टर टैलेंटेड बन बन गए।[5] दीप सिधु ने मुम्बई में हेमंत त्रिवेदी और रोहित गाँधी जैसे डिज़ाइनर्स के लिए रैंप वाक भी की है। किसी न किसी तरह वह मॉडलिंग वर्ल्ड से न जुड़ सके और उन्होंने लॉ अदने के बाद एक वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू कर दी। .[6] प्रथम बार में ही उन्होंने सहारा इंडिया परिवार के लिए कानूनी सलाहकार के रूम में कार्य किया।[7][8]

फिल्मोग्राफी[संपादित करें]

Key
Films that have not yet been released Denotes films that have not yet been released
वर्ष फ़िल्म किरदार Notes
2015 रमता जोगी[9] जोगी रिलीज़ हो चुकी है
2017 जोरा १० नम्बरियाFilms that have not yet been released - पोस्ट प्रोडक्शन
2017 साड्डे आलेFilms that have not yet been released - फ़िल्मिंग

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. www.punjabnewsexpress.com. "धरम जी ने मेरे अन्दर के अभिनेता को पहचान लिया". पंजाब न्यूज़ Express. मूल से 17 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  2. www.tribuneindia.com. "मैं अपने केस खुद ही लड़ता हूँ : दीप सिद्धू". ट्रिब्यून इंडिया. मूल से 21 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  3. www.indiandownunder.com. "नया अभिनेता दीप सिद्धू, रमता जोगी से कदम रखा फिल्म इंडस्ट्री में". इंडियन डाउन अंडर. मूल से 21 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  4. www.amarujala.com. "नए अभिनेता दीप सिद्धू के बारे में ताज़ा खबरे व अपडेट". अमर उजाला. मूल से 21 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  5. www.sbs.com. "बॉलीवुड अभिनेता दीप सिद्धू और बॉबी देओल ने फिल्म रमता जोगी के बारे में कुछ बाते की SBS से". SBS. मूल से 21 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  6. www.yespunjab.com. "रमता जोगी के अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा की धर्मेन्द्र जी मेरे अन्दर एक अभिनेता को खोज लिया". यस पंजाब. मूल से 11 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  7. www.punjab200.com. "बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और दीप सिद्धू के साथ शानदार इंटरव्यू". पंजाब 200. मूल से 20 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  8. wwwtribuneindia.com. "अभिनेता दीप सिद्धू और अभिनेत्री रोनिका सींह फिल्म रमता जोगी से डेब्यू करेंगे". ट्रिब्यून इंडिया. मूल से 20 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.
  9. wwwtribuneindia.com. "Believe it or not". Tribune India. मूल से 21 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 अप्रैल 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]