छोटी खाटू रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता छोटी खाटू, नागौर, राजस्थान
भारत
ऊँचाई 338 मीटर (1,109 फीट)
लाइनें जोधपुर - बठिंडा लाइन
फालना - मेड़ता रोड़ लाइन
संरचना प्रकार स्टैण्डर्ड (ऑन ग्राउंड स्टेशन)
प्लेटफार्म 1
पटरियां 1
वाहन-स्थल हाँ
साइकिल सुविधायें नहीं
अन्य जानकारियां
विद्युतीकृत नहीं
स्टेशन कूट CTKT
ज़ोन उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल
मण्डल जोधपुर
स्वामित्व भारतीय रेलवे
संचालक उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल
स्टेशन स्तर सिंगल डीजल लाइन
स्थान
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन is located in भारत
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन
Location within India#India Rajasthan
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन is located in राजस्थान
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन
छोटी खाटू रेलवे स्टेशन (राजस्थान)

छोटी खाटू रेलवे स्टेशन राजस्थान के नागौर जिले, में एक रेलवे स्टेशन है।[1] इसका कोड CTKT है । यह छोटी खाटू कस्बे के अंतर्गत आता है। स्टेशन में एक ही प्लेटफॉर्म है। यहाँ पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें रुकती हैं।[2][3]

ट्रेनें[संपादित करें]

निम्नलिखित ट्रेनें दोनों दिशाओं में छोटी खाटू रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं:

  • बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस
  • जोधपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • भगत की कोठी - दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • भगत की कोठी - कामाख्या एक्सप्रेस

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "CTKT:Passenger Amenities Details As on : 31/03/2018, Division : Jodhpur". Raildrishti.[मृत कड़ियाँ]
  2. "CTKT/Chhoti Khatu". India Rail Info. मूल से 22 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जुलाई 2019.
  3. "CTKT/Chhoti Khatu:Timetable". Yatra. मूल से 22 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जुलाई 2019.