गोबिंदपुर, कोलकाता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गोबिंदपुर
Gobindapur
গোবিন্দপুর
{{{type}}}
सन् 1690 में हुगली नदी के किनारे कुछ गाँव जो कोलकाता में सम्मिलित हो गए
सन् 1690 में हुगली नदी के किनारे कुछ गाँव जो कोलकाता में सम्मिलित हो गए
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
देश भारत
प्रान्तपश्चिम बंगाल
ज़िलाहावड़ा ज़िला
भाषाएँ
 • प्रचलितबंगाली

गोबिंदपुर (Gobindapur) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता महानगर का एक क्षेत्र है। यह उन तीन मूल गाँवों में से एक हैं जिन्हें मिलाकर कोलकाता शहर आरम्भ हुआ था - सुतानुती, गोबिंदपुर, कलिकाता । प्रशासनिक रूप से यह कोलकाता ज़िले में स्थित है।[1][2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]