गोदे मुरहारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गोदे मुरहारी


राज्य सभा के सदस्य

कार्यकाल
४ अप्रैल १९७२ – २ अप्रैल १९७४

कार्यकाल
२६ अप्रैल १९७४ – २० मार्च १९७७

जन्म 20 मई 1926
मृत्यु 6 अगस्त 1982(1982-08-06) (उम्र 56)
राजनैतिक पार्टी निर्दलीय,
संयुक्त समाजवादी दल,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पेशा राजनीतिज्ञ

गोदे गंगाराजू मुरहारी (२० मई १९२६ - ६ अगस्त १९८२) भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे तीन सत्रों तक राज्य सभा के सदस्य रहे; ३ अप्रैल १९६२ से २ अप्रैल १९६८ तक, ३ अप्रैल १९६८ से २ अप्रैल १९७४ तक, और फिर ३ अप्रैल १९७४ से २० मार्च १९७७ तक।[1] अपने राजनीतिक कारकिर्दगी में वे कभी निर्दलीय, कभी संयुक्त समाजवादी दल और कभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे। वे ४ अप्रैल १९७२ से २ अप्रैल १९७४ तक और फिर से २६ अप्रैल १९७४ से २० मार्च १९७७ तक राज्य सभा के उपाध्यक्ष रहे और बाद में लोकसभा के लिए चुने गए।[2][3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Biographical Sketches of Deputy Chairmen (Rajya Sabha)" (PDF). राज्य सभा. मूल (PDF) से 4 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २५ अक्टूबर २०१७.
  2. "FORMER DEPUTY CHAIRMEN OF THE RAJYA SABHA". मूल से 7 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अक्टूबर 2017.
  3. "Former Deputy Chairmen of the Rajya Sabha". Rajya Sabha. मूल से 30 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 अक्तूबर 2017.