सामग्री पर जाएँ

सुल्तान अजलान शाह कप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सुल्तान अजलान शाह कप मलेशिया में आयोजित एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पुरुष मैदानी हॉकी प्रतियोगिता है। सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10 बार) यह प्रतियोगिता जीती है।[1] 2019 में दक्षिण कोरिया भारत को हराकर अजलान शाह कप 2019 का विजेता बना।[2]

अजलान शाह कप की शुरुआत 1983 में द्विवार्षिक प्रतियोगिता के रूप में हुई थी, तब इसका नाम राजा तुन अज़लान शाह कप था।[3] 1985 में प्रतियोगिता का नाम मलेशिया के नौंवे शासक और फील्ड हॉकी के शौकीन सुल्तान अज़लान शाह के नाम पर रख दिया गया। प्रतियोगिता की पहली विजेता ऑस्ट्रेलिया थी। यह प्रतियोगिता 1998 के बाद अपनी लोकप्रियता के कारण प्रति वर्ष आयोजित किया जाने लगा।[4]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Sultan Azlan Shah Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया ने जीता ख़िताब, भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही". hindi.sportskeeda.com. 2018-03-10. अभिगमन तिथि 2019-11-29.
  2. "सुल्तान अजलान शाह कप: पेनल्टी शूटआउट में हारा भारत, द. कोरिया ने जीता खिताब". Amar Ujala. मूल से 29 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-11-29.
  3. "BBCHindi". www.bbc.com. अभिगमन तिथि 2019-12-02.
  4. "सुल्तान अजलान शाह कप 2019, जानिए मुकाबलों की तारीख और समय". Inkhabar. 2019-03-11. अभिगमन तिथि 2019-11-29.