सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी
इस लेख में सत्यापन हेतु अतिरिक्त संदर्भ अथवा स्रोतों की आवश्यकता है। कृपया विश्वसनीय स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री को चुनौती दी जा सकती है और हटाया भी जा सकता है। (मार्च 2024) स्रोत खोजें: "सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (एसबीएसएसयू; पूर्व में बेअंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) भारतीय राज्य पंजाब के गुरदासपुर में एक विश्वविद्यालय है। एसबीएसएसयू विज्ञान एवं अभियान्त्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक और शोध सुविधायें देता है। एसबीएसएसयू में सात अकादमिक और दो प्रशासनिक विभाग हैं।[1]
इतिहास
[संपादित करें]बेअंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (राज्य स्तरीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय), गुरदासपुर की स्थापना पंजाब सरकार ने एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की। इसकी स्थापना तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गयी जो अभियांत्रिकी और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ती गयी। वैश्वीकरण और निजीकरण राष्ट्रीय नीति के क्रम में महाविद्यालय ने उद्यमिता और औद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया। महाविद्यालय की नींव 28 फरवरी 1994 को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह ने की थी। इसमें पहला सत्र 21 अगस्त 1995 में बीटेक के 120 विद्यार्थियों के साथ आरम्भ हुआ। इस महाविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त थी। वर्ष 2014 से महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय की मान्यता दी। वर्ष 2021 में एक सरकारी अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी किया गया।[2][3]
भौगोलिक स्थिति
[संपादित करें]विश्वविद्यालय का परिसर राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर गुरदासपुर में स्थिति है। यह गुरदासपुर के नये बस स्टैण्ड (निर्माणाधीन) से 4.7 किलोमीटर, गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से 3.6 किलोमीटर और गुरदासरपुर के पुराने बस स्टैण्ड से 5 किलोमीटर दूर स्थित है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Welcome to Beant College of Engineering & Technology Gurdaspur". 2019-12-03. मूल से 2019-12-03 को पुरालेखित.
- ↑ https://prsindia.org/files/bills_acts/acts_states/punjab/2021/Act%209%20of%202021%20Punjab.pdf
- ↑ "Punjab Government To Accord Status of State University To Two Engineering Colleges". NDTV.com. अभिगमन तिथि 2024-02-06.