सामग्री पर जाएँ

लीवाइस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

1853 – लेवी स्ट्रॉस ने अपनी कंपनी खोली जिसका नाम उन्होंने Levi Strauss & Co. रखा।

1873 – 20 May 1973 को जैकब डेविस और लेवी स्ट्रॉस ने मिलके जीन्स के आविष्कार का पेटेंट करवाया, जहां से ब्लू जीन्स की खोज हुई।

1886 – कंपनी ने दो घोड़ों (two horse logo) वाला ट्रेडमार्क निकला, जो जीन्स की मजबूती को दर्शाता है।

1895 – कंपनी ने अपनी पहली बाइसिकल पैन्ट्स बाज़ार में लायी।

1902 – लेवी स्ट्रॉस का निधन हुआ और उनके भतीजों ने कारोबार संभाला, और चैरिटी के बच्चों और गरीबों की सेवा भी की।

1906 – सैन फ्रांसिस्को में भूकंप आया और कंपनी के हेडक्वार्टर्स, और कुछ फैक्ट्री भी तबाह हो गयी।

1909 – नइ खाकी पैंट और कोट बज़ार में लाये गए।

1912 – बच्चों के लिए कोवेराल्स (koveralls) नाम से वन पीस डेनिम सूट बज़ार में लाये गए।

1928 – levi strauss & co. ने अपना ट्रेडमार्क Levi’s® में पंजिकृत किया।

1934 – महिलाओ के लिए पेहली जींस निकाली गई।

1936 – दो घोड़ों (two horse logo) और डबल आर्क (Double Arc) की तरह ही दूसरी कंपनियों से अपनी जीन्स की पहचान अलग रखने के लिए कंपनी ने रेड टैब (Red tab) ट्रेडमार्क निकाला, जो पीछे की दाईं ओर वाली जेब पे एक छोटा सा रेड टैब लगाया जाता है जो बिलकुल अलग है जिसमे Levi’s® लिखा होता है।

1954 – डेनिम फॅमिली लाइन लॉन्च की गयी।

1967 – रेड हाउस मार्क “ बैटविंग” (batwing) लाया गया जिसे Walter Landor और उनके सहयोगियों ने बनाया, जो बाद में कंपनी के लिए उनकी पहचान बन गया।

1980/1984 – कंपनी ने 1980 और 1984 के ओलंपिक्स में खेलने वाले एथलीटों के लिए कपडे तैयार किये।

1986 – कंपनी ने Dockers® ब्रांड की शुरुवात की।

1996 – कंपनी ने अपने इतिहास को जीवित रखने के लिए Levi’s® Vintage Clothing लॉन्च की जो ऐतिहासिक लेवि के कपडे, उनकी वही बनावट, फिट्स, और उनकी विशेषताओं को ईमानदारी से पेश करती है।

1999 – टाइम्स पत्रिका ने 501® जीन्स को सदी का फैशन आइटम का दरजा दिया।

2010 – कंपनी, माहिलाओ के लिये Levi’s® Curve ID जीन्स बाजार में लायी।

2011 – शहरी साइकिल चालकों ने जीन्स को अपनी यूनिफार्म बनाया. इसी ट्रेंड को देखते हुए लेवि ने Commuter Line (एक मल्टी-फंक्शनल प्रोडक्ट जो दुनिया भर के साइकिल चालकों के लिए डिज़ाइन है) का अविष्कार किया।

[1]

  1. AYUSH. "लीवाइस". Indian Drishti.[मृत कड़ियाँ]