सामग्री पर जाएँ

रामसिंह कासवान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राम सिंह जी कस्वां चुरू से 4 बार सांसद रह चुके है, और वे तेज तर्रार किसान नेता के रूप में जाने जाते है।

राम सिंह कस्वां (जन्म 10 अगस्त 1945) भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं । वह भारत के राजस्थान में चुरू जिले से संसद सदस्य थे ।

राम सिंह कस्वां
संसद सदस्य, लोकसभा
कार्यालय में

1999-2014

इसके द्वारा सफ़ल राहुल कस्वां
चुनाव क्षेत्र चुरू
कार्यालय में

1991-1996

इसके द्वारा सफ़ल नरेंद्र बुडानिया
चुनाव क्षेत्र चुरू
राजस्थान विधान सभा के सदस्य
कार्यालय में

1998-1999

इसके द्वारा सफ़ल नंदलाल पूनिया
चुनाव क्षेत्र सादुलपुर
व्यक्तिगत विवरण
जन्म 10 अगस्त 1945 (उम्र 78)

कालरी, चुरू जिला , राजस्थान

राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जीवनसाथी कमला कस्वां

( एम.  1965 )

बच्चे 4 Rahul kanswa
अभिभावक
  • दीप चंद कस्वां (पिता)
  • कस्तूरी देवी (मां)
निवास दीप निवास, सादुलपुर, जिला. चुरू, राजस्थान
शिक्षा बीएससी , एल.एल.बी.
अल्मा मेटर डूंगर कॉलेज, बीकानेर और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
पेशा कृषक, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता