सामग्री पर जाएँ

रातरानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रातरानी

रातरानी (वानस्पतिक नाम : Cestrum nocturnum) सोलनेसी (Solanaceae) कुल का एक पादप है। यह दक्षिण एशिया एवं वेस्टइंडीज का देशज पौधा है। इसमें रात्रि के समय बहुत सुगंधित फूल खिलते हैं। इसकी विशेषता है यह पूर्णिमा के दिन इस पर फूल पूरी तरह से खिलते हैं और सुगंध भी पूर्णिमा के दिन बहुत फैलाते हैं और अमावस्या के दिन फूल नहीं खिलते