मयंक राघव
दिखावट
व्यक्तिगत जानकारी | |
---|---|
जन्म | 4 जून 1988 |
स्रोत : क्रिक-इन्फो, 6 दिसम्बर 2018 |
मयंक राघव (जन्म 4 जून 1988) भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।[1] उन्होंने ६ दिसम्बर २०१८ को २०१८-१९ की रणजी ट्रॉफ़ी में मणिपुर क्रिकेट टीम की तरफ से प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में खेलना आरम्भ किया जिसके प्रथम सत्र में उन्होंने शतक बनाया।[2][3] उन्होंने अपने स्कोर को २२८ रण तक पहुँचाते हुये दोहरा शतक बनाया।[4] उन्होंने २१ फ़रवरी २०१९ को २०१८-१९ सैयद अली ट्रॉफी में मणिपुर के लिए टी२० में खेलना आरम्भ किया।[5]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Mayank Raghav". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
- ↑ "Plate Group, Ranji Trophy at Dimapur, Dec 6-9 2018". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
- ↑ "Paras Dogra's record double-ton, and a memorable debut for Shahrukh Khan". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. मूल से 28 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
- ↑ "Despite Tahmeed Rahman's hat-trick, Nagaland under the pump against Manipur". क्रिकेट काउंटी. मूल से 29 मार्च 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.
- ↑ "Group A, Syed Mushtaq Ali Trophy at Krishna, Feb 21 2019". ईएसपीएन क्रिक-इन्फो. अभिगमन तिथि २६ मई २०१९.