मनुनिया महादेव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मनुनिया महादेव मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट तहसील का गाँव हे | जो ताल तथा अलोट मार्ग पर स्थित भूतीया गाँव से उत्तर दिशा में 2.5 की.मी. दुरी पर स्थित हे | गाँव में क्षेत्र का प्रसिद्ध व जाग्रत भगवान शंकर जी का मंदिर हे | यंहा पर भगवान शिव का सफ़ेद संगमरमर से भव्य मंंदीर बना हुआ है। मंदिर निर्माण कार्य सन 2004 में शुरू हुआ था जो आज तक निरन्तर जारी है।