सामग्री पर जाएँ

बाली द्वीप में हिन्दू धर्म

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बाली का तनह लोट मंदिर

बाली का हिन्दू धर्म से आशय हिन्दू धर्म के उस रूप से है जिसे बाली के बहुसंख्यक लोग मानते और धारण करते है। हिन्दू धर्म का यह रूप विशेषतः बाली द्वीपों के निवासियों से सम्बंधित है। इस धर्म का अपना स्थानीय जीववाद ( animism), पूर्वज पूजा या पितृ पक्ष तथा बोधिसत्व के प्रति श्रद्धा भाव प्रचलित है। यद्यपि इण्डोनेशिया एक मुस्लिम तथा इसाई बहुल देश है किन्तु बाली के ८३ प्रतिशत लोग हिन्दू हैं।