सामग्री पर जाएँ

नेटबुक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ASUS Eee PC नेटबुक

नेटबुक एक छोटा, पोर्टेबल, कम्प्यूटर है जो बिना तार के संचार करने एवं अन्तरजाल से जुड़ने की सरल सुविधा से युक्त होता है। इसे 'मिनी-लैपटॉप' भीकह सकते हैं।[1]

विशेषताएँ

[संपादित करें]

वैसे तो 'नेटबुक' नाम से तरह-तरह के आकार-प्रकार एवं संरचना वाले कम्प्यूटर उपलब्ध हैं किन्तु उनकी कुछ समरूपता भी है जो निम्नवत है-[2]

  • छोटा आकार, छोटा स्क्रीन (1024x600)
  • कम वजन
  • प्राय: इनमें आप्टिकल-ड्राइव नहीं होती
  • कम मूल्य
  • कम क्षमता का माइक्रोप्रोसेसर (जैसे इन्टेल का एटम १.६ मेगाहर्ट्स)
  • अन्तर्निर्मित कैमरा
  • हेडफोन एवं माइक्रोफोन के जैक
  • दो या तीन यूएसबी पोर्ट
  • फ्लैश रैम मेमोरी कार्ड के लिये जगह (स्लॉट)

प्रमुख उपयोग

[संपादित करें]
  • कैलेन्डर
  • कार्य प्रबन्धन (टास्क मैनेजमेन्ट)
  • चिट्ठा (ब्लाग) लिखना और पोस्ट करना
  • अन्तरजाल पर भ्रमण
  • संगीत सुनना
  • इ-मेल, तुरन्त संदेश (IM) भेजना
  • स्काइप (Skype) का उपयोग करते हुए VoIP काल करना

प्रमुख उत्पादक

[संपादित करें]

Asus, Acer, हैवलेट पैकर्ड , डेल, Sylvania, लेनोवो, MSI, सेमसंग और सोनी.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
  1. LaVallee, Andrew (2008-12-08). "Cheap PCs Weigh on Microsoft". Wall Street Journal (अंग्रेज़ी में). आइ॰एस॰एस॰एन॰ 0099-9660. अभिगमन तिथि 2021-08-27.
  2. "Sayonara, netbooks: Asus (and the rest) won't make any more in 2013". the Guardian (अंग्रेज़ी में). 2012-12-31. अभिगमन तिथि 2021-08-27.