नाग पुष्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नाग पुष्प एक वनस्पति नहीं है अपितु एक काल्पनिक एवं गढ़ंत पौधा हैं जिसका असलियत में कोई वजूद नहीं है। इसको लेकर अनेकों गलत तथ्य फैलाये जाते हैं जैसे कि यह हिमालय में पाए जाते हैं और यह देखने में शेषनाग की तरह ही दिखते हैं। असल में यह समुंदरी जीव हैं जो Pennatulacea आर्डर से सम्बन्ध रखते हैं और Sea Pens के नाम से जाने जाते हैं, Pennatulacea में कुल 14 फैमिलीज़ हैं जिसमें कई प्रजातियाँ शामिल हैं।

नाग पुष्प नाम से गलत प्रचार कुछ अज्ञात स्त्रोतों द्वारा इंटरनेट और मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर किया गया बाद में अनेक समाचार एजेंसीज़ में भी इस सुचना को गलत बताते हुए इसपे ख़बरें प्रकाशित की किंतुं इस गलत सूचना का तब तक प्रचार हो गया था.

एक भ्रान्ति यह भी है कि इस काल्पनिक पौधे को हिंदू धर्म में भगवान शेषनाग का अंश एवं शिव का रूप माना जाता है किन्तु वास्तविकता में किसी भी ग्रन्थ इत्यादि में इसका कोई उल्लेख नहीं है और ना भगवान शिव से सम्बंधित मन्ह्त्वपूर्ण पुराण 'शिव-पुराण' में भी इस तरह के किसी पुष्प का कोई जिक्र नहीं है।