सामग्री पर जाएँ

जातक पारिजात

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जातक पारिजात[1] एक ज्योतिष ग्रन्थ है जिसकी गणना वृहत पाराशर होराशास्त्र (पाराशर मुनि), वृहत् जातक (वराहमिहिर) तथा फलदीपिका (मंत्रेश्वर) के समकक्ष होती है। जातक पारिजात के रचयिता वैद्यनाथ दीक्षित हैं जो १४२५ से १४५० के आसपास जन्मे थे।

  1. Ojha, Gopesh Kumar (2001). Jaatakparijaat (Vol. 1) Mool Va Hindi Vyakhya. Motilal Banarsidass Publishe. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-208-2263-4.