सामग्री पर जाएँ

गवरी देवी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गवरी देवी (Gavri Devi) की गिनती राजस्थान के महान लोक गायकों में की जाती हैं. मांड गायन शैली गवरी देवी का जन्म वर्ष 1920 को जोधपुर रियासत में हुआ था. इनके माता-पिता दोनों गायक के रूप में बीकानेर दरबार में कलाकर थे. जब इनकी शादी हुई, उन्ही वर्षों में इनके पति के देहांत हो जाने के बाद यह पूरी तरह संगीत की दुनियां में रम गई. इन्होने कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी गायिकी के सुर बिखेरे हैं.

संदर्भ[संपादित करें]