कैथी (चन्दौली)
दिखावट
उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में स्थित गाँव अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। इसके 2 किलोमीटर स्थित बलुआ में लगने वाला बरनी मेला प्रसिद्ध है। यह मेला स्थानिय लोगों में छोटे कुंभ के रूप में विख्यात है। गंगा किनारे बाल्मिकी कुंड स्थित है। माना जाता है कि बाल्मिकि ने यहीं लव और कुश की शिक्षा दी थी तथा यहीं समाधी ली थी।