सामग्री पर जाएँ

कुंदा नदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कुंदा नदी मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के दक्षिण मे स्थित अम्बा नाम के गाँव से निकलती हैं। और खरगौन के उत्तर मे सिपटान नामके स्थान मे वेदा नदी से मिल जाती हैं। कुंदा नदी खरगौन के लिए एक महत्वपूर्ण नदी हैं क्योंकि इस नदी के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जाता हैं। रतलाम शहर मे कुंदा नदी का पानी ही सप्लाई किया जाता हैं। कुंदा नदी में दो डैम का निर्माण किया गया हैं, इन डैम का नाम देजला देवड़ा डैम और वनिहार डैम है।[1] कुंदा नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती हैं।

  1. मिश्रा, अजीत. "कुंदा नदी का उद्गम स्थल [IMP for MPPSC]". मेरी बाते.