उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
दिखावट
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला तापविद्युत सेवा प्रदाता उपक्रम है। यह सम्प्रति ५ ताप विद्युत गृह संचालित कर रहा है जिनकी कुल क्षमता 4082 मेगावाट (MW) है। सन् २०१२ तक २००० मेगावाट अतिरिक्त बिजली के उत्पादन का लक्ष्य है।
इसके अन्तर्गत निम्नलिखित विद्युत गृह आते हैं-
- अनपारा ताप विद्युत गृह
- ओबरा ताप विद्युत गृह
- पंकी ताप विद्युत गृह
- हरदुआगंज ताप विद्युत गृह
- परीक्षा ताप विद्युत गृह