सामग्री पर जाएँ

उत्क्रम अभियांत्रिकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

किसी उत्पाद से उसके डिजाइन के बारे में जानकारी प्राप्त करना, तथा उस जानकारी के आधार पर वही उत्पाद या कोई दूसरा उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को उत्क्रम अभियांत्रिकी (Reverse engineering) कहते हैं। उत्क्रम अभियांत्रिकी के लिए प्रायः उत्पाद (जैसे यांत्रिक युक्तियों, इलेक्ट्रॉनिक युक्तियों, कम्प्यूटर प्रोग्राम, आदि।) को खोलना (disassembling) पड़ता है और उसके विभिन्न घटकों एवं इसके कार्यप्रणाली का विश्लेषण करना पड़ता है।