सामग्री पर जाएँ

इंगक टेलीग्राफ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लुव्र (पेरिस में) का सेमाफोर (ईंगक)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के खातिरबाजार का सेमाफोर टॉवर

इंगक टेलीग्राफ या सेमाफोर टेलीग्राफ (semaphore telegraph) सूचना भेजने या देने की एक विधि है जिसमें आँखों से दिखने वाली वस्तुओं (जैसे कोई दण्ड या ब्लेड आदि) का उपयोग किया जाता है। यह दृष्य चीज ऊँचाई पर लगी होती है (जैसे किसी टॉवर के ऊपर)। वस्तु किस स्थिति में है (जैसे, क्षैतिज या ऊर्ध्व) , इसी से सूचना का पता चलता था। सबसे प्रसिद्ध तरीका फ्रांस के क्लाड चै (Claude Chappe) ने १७९२ में विकसित किया था जो १९वीं शताब्दी के आरम्भिक काल तक लोकप्रिय रहा।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]