आई॰एम॰ पेई
दिखावट
इयो मिंग पेई (२६ अप्रैल १९१७ – १६ मई २०१९) चीनी अमेरिकी वास्तुकार थे। उनका जन्म ग्वांगझोउ में हुआ, हाँग काँग और शंघाई में पले भढ़े एवं छोटी आयु में ही सूझोऊ के उद्यान से उन्हें प्रेरणा प्राप्त हुई। उन्हें वर्ष १९८३ में वास्तुकला का अन्तर्राष्ट्रीय शीर्ष पुरस्कार प्रिज़कर प्राइज़ प्राप्त हुआ।[1] पेई का १०२ वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क नगर के मैनहटन में १६ मई २०१९ को हुआ।[2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Jury Citation" Archived 2013-02-17 at the वेबैक मशीन. प्रिज़कर आर्किटेक्चर प्राइज़, 1983. द ह्याट्ट फाउंडेशन, अभिगमन तिथि: १७ मई २०१९
- ↑ गॉल्डबेरगर, पॉल (१६ मई २०१९). "I.M. Pei, World-Renowned Architect, Is Dead at 102". द न्यूयॉर्क टाइम्स (अंग्रेज़ी में). आइ॰एस॰एस॰एन॰ 0362-4331. मूल से 17 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १७ मई २०१९.
बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]आई॰एम॰ पेई से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है। |
- पेई पार्टनरशिप आर्किटेक्ट्स
- पेई कॉब फ्रीड एंड पार्टनर्स
- अमेरिकन आर्किटेकचर के डिजिटल पुरालेख में आई॰एम॰ पेई
- प्रिज़कर प्राइज़ की सूचना और प्राप्ति भाषण।
- Musée d'Art Moderne के लिए स्केच अवधारणा
- गूगल मानचित्र पर आई॰एम॰ पेई की वास्तुकला