सामग्री पर जाएँ

अस्थिकरण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शिशु जन्म के समय हड्डियों की संख्या 270 होती हैं। शिशु की आयु बढ़ने के साथ-साथ हड्डियाँ परस्पर जुड़कर 206 हो जाती है। हड्डियों के इस प्रकार जुड़ने की प्रक्रिया को अस्थिकरण (ossification) कहते हैं। अस्थिकरण की प्रक्रिया किशोरावस्था (18 वर्ष की उम्र तक) तक पूर्ण हो जाती है। हड्डियों का विकास पेराथायराॅइड ग्रंथि से संबंधित होता है।