सामग्री पर जाएँ

अलांगु मस्टिफ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अलांगु मस्टिफ़

पाकिस्तानी बुलीइंडियन मस्टिफ़ सिंध मस्टिफ याबुली कुत्ता भी कह सकते हैं दुर्लभ कुत्तों की यह नस्ल जो दक्षिण भागो में पाई जाती है। ये पाकिस्तान, सिंध बॉर्डर ,पंजाब और भारत[1][2] के और भी कई इलाकों में खासतोर पे पाई जाती है इस नस्ल के कुत्ते लम्बे होते हैं ये 75cm से 107cm तक लंबे हो जाते हैं और इनका वज़न 70 से 95 किलो तक भी हो जाता है उनके बाल छोटे व कद लम्बा चौड़ा होने के कारण काफी लोग इने खूनी खेलो क लिए भी इस्तेमाल करते हैं जो कानून क बिल्कुल खिलाफ है यह आपनी बहादुर प्रवति और मालिक की रक्षा करने के जस्बे के लिए जाने जाते हैं इस कुत्ते की दुनिया में इतनी लोकप्रियता हो गई है कि विदेशी सैलानी भी इसे अपने देशों में ले जाने लगे है

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 जुलाई 2019.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 26 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 जुलाई 2019.