सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Shubhamsoniawadhiya

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ऐतिहासिक रेल रोको आंदोलन चंदिया 20-09-2022 चंदिया जन संघर्ष समिति क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति चंदिया के बैनर तले 20-10-2022 चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में जो आंदोलन हुआ वाह चंदिया एवं चंदिया क्षेत्र में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया आज से 30 वर्ष पूर्व जो उत्कल का आंदोलन हुआ था उससे भी बड़ा आंदोलन आज चंदिया क्षेत्र के लोगों ने किया इस आंदोलन को सफल बनाने में हमारे क्षेत्र का एक एक व्यक्ति आंदोलित था उसी का परिणाम इस आंदोलन की सफलता है इस आंदोलन में हमारी माताओं बहनों ने जिस उत्साह से भाग लिया तपती दोपहरी में अपने स्थान से हिली नहीं उन सभी माताओं बहनों को मैं सादर चरण वंदन करता हूं साथ ही हमारे नौजवान बुजुर्ग एवं क्षेत्र के एक-एक गांव से आए सभी नागरिक बंधुओं का बहुत साधुवाद ज्ञापित करता हूं जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह इस आंदोलन को रोकने का प्रयास किया गया स्वयं जिला प्रशासन के मुखिया मौके में जाकर हमारे वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन धन्य है हमारी जनता जो 8किलोमीटर पैदल चलकर आंदोलन स्थल पर पहुंची धन्यवाद ज्ञापित करता हूं हमारे क्षेत्र की माताओं बहनों को जिन्होंने घर घर से भोजन के पैकेट बनाए और आंदोलनकारियों को वितरित किया गया मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं समस्त व्यापारी बंधुओं का जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान स्वप्रेरणा से बंद कर इस आंदोलन को सफल बनाया धन्यवाद उन नौजवानों का जिन्होंने अपना खून पसीना बहा कर इस आंदोलन को सफल बनाया बहुत-बहुत आभार है उन बुजुर्गों का जो इस आंदोलन में अपनी उम्र को भी ना देखते हुए पूरे टाइम सहयोग किए यह आंदोलन चंदिया के इतिहास में दर्ज हो गया है मित्रों मैं आभार व्यक्त करता हूं समस्त ग्रामीण जनों का मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जन संघर्ष समिति के एक एक सक्रिय कार्यकर्ता का भारत माता की जय चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश