सदस्य:Rakesh Hatwar 1820

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


कुछ अनसुनी-अनकही बातें

" जिस व्यक्ति में कार्य करने की क्षमता और ईमानदारी है और उसका स्वास्थ्य भी ठीक है , उसे किसी भी प्रकार की परेशानियां आगे बढ़ने से नहीं रोक सकतीं । " “ आज ऐसे व्यक्ति की हर जगह आवश्यकता है , जो अपने उत्तरदायित्व को , अपनी जिम्मेदारी को , पूरी तरह से संभाल सके । पर ऐसे व्यक्ति बहुत थोड़े होते हैं और उनकी कद्र करने वालों की भी इस दुनिया में कोई कमी नही है।"

Writer- Rakesh Hatwar 1820

जिंदगी का सफर....

जिंदगी है तो ख्वाब है ख्वाब है तो मंजिले है मंजिले है तो रास्ते है रास्ते है तो फासले है फासले है तो मुस्किले है मुस्किले है तो होंसला है होंसला है तो विश्वास है विश्वास है तो पैसा है पैसा है तो सोहरत है सोहरत है तो इज्जत है इज्ज़त है तो लड़की है लड़की है तो जिंदगी है और......... जिंदगी है तो ख्वाब है....!

             - Rakesh Roshan
                     1820