सदस्य:Pramod Goswami

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नाम-प्रमोद गोस्वामी जन्म-13/09/1999 जन्म स्थान- उज्जैन पिता-श्री नागनाथ गिरि गोस्वामी माता- श्रीमती हेमान्ती देवी स्कूल-उज्जैन (सुमन मॉन्टेसरी, सरस्वती विध्या मन्दिर) कालेज- राजीव गान्धी फिजिकल डिपार्टमेंट कालेज(बरकतुल्लाह विश्विद्यालय) स्नातक- शारीरिक शिक्षा की उपाधि प्राप्त की स्नात्कोत्तर- शारीरिक शिक्षा,खेल मनोविज्ञान की उपाधि प्राप्त की।

प्रमोद गोस्वामी एक युद्ध्कला के प्रशिक्षक हैं। इन्होने शारीरिक शिक्षा से स्नातक एवं स्नातकोत्तर भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से किया है।

   प्रमोद गोस्वामी चार साल की उम्र से युद्ध्कला का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्होनें जूड़ो, कराटे, ताईक्वान्डो, जिमनास्टिक्स, योग, वुशू (ताओ-लू, शान्शू), मुआ थाई, केपोएईरा, निन्जूत्सु, मिक्स्ड मार्शल आर्ट, क्राव मागा, पर्कौर, ब्राजिलियन जिजुत्शू, विंग चुन आदि का का ज्ञान अर्जित किया है, और अभी भी वे नई विधायें सीखने को लालाईत रहते हैं।

प्रमोद गोस्वामी एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसका नाम- "Martial Arts School" है। इस चैनल पर लगग वो दस कोर्सेस अलग-अलग युध्द कला के प्रशिक्षण को चरणबद्ध रुप से डाल चुके है और परी दुनिया से लोग उन सभी कोर्स को लोग सीख रहे हैं, उनसे लाभ ले रहे हैं। इसके अलवा प्रमोद गोस्वामी 4 साल की उम्र से युद्ध्कला को सिखना शुरू कर दिया था। आज भी वे ऑनलाइन एवं ऑफ़लाईन प्रशिक्षण देते हैं। उनकी वेबसाइट MasterPramod.com है