सदस्य:Debbe~hiwiki

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

डेब्‍बे[संपादित करें]

वैसे मेरा वास्‍तविक नाम दूसरा है। विकीपीडिया के लिये मैनें अपना नाम पहचान के लिये ‘’डेब्‍बे’’ रखा हुआ है। मेंरी मात्र भाषा ‘’बैसवारी’’ और ‘’अवधी’’ है। मै हिन्‍दी, पंजाबी लिख्‍ना, पढना, बोलना तथा बात कर सकता हूं। संस्‍कृत, गुजराती और बंगाली भाषा पढ सकता हूं और समझ सकता हूं। विदेशी भाषाओं में अंग्रेजी और जर्मन लिख्‍ना, पढना, बोलना, समझना तथा रूसी और फ्रेंच भाषा पढ और समझ सकता हूं।

मै आयुर्वेद, होम्‍यापैथी और एलोपैथी का चिकित्‍सक हूं और इन तीनों चिकित्‍सा विधियों की प्रैक्टिस करता हूं। इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्‍सा, योग, फिजियोथेरेपी, चुम्‍बक चिकित्‍सा, एरोमाथेरेपी, एकूपन्‍कचर, एकूप्रेशर आदि का ज्ञान, अनुभव अपनें व्‍यक्तिगत प्रयासों से प्राप्‍त किया है।

आयुर्वेद और होम्‍योपैथी चिकित्‍सा विज्ञान में कई शोध कार्य किये हैं। कुछ शोध कार्य केंद्र सरकार के साथ कोलैबोरेट करके विकसित किये जा रहे हैं।

चिकित्‍सा विज्ञान के अलावा मेंरी रूचि आध्‍यात्‍म,ज्‍योतिष विज्ञान, गूढ़ विज्ञान, तर्क शास्‍त्र, यंत्र, मंत्र,तंत्र विज्ञान, सभी दर्शन, सभी धर्म को जाननें समझनें, सामाजिक कार्यों में है।

[1]

[2]

[3] [4]

[5]