सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Dasharathdthakare

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

धामनगांव (आमगांव)

भारत देश के महाराष्ट्र राज्य में गोंदिया जिल्हे के आमगांव तहसील का एक गांव धामनगांव है।

धामनगांव यह गांव आमगांव कामठा मार्ग पर 5 किमी की दूरी पर है। धामनगांव के पूर्व दिशा में शंभुटोला, पश्चिम में धामनगांव बस स्टैंड, उत्तर मे कट्टीपार एवं दक्षिण में किकरीपार गांव है।

धामनगांव में मुख्य तौर पर किसानी की जाती है, कुछ लोग व्यापार और सरकारी नौकरी में कार्यान्वित है।

धामनगांव में एक गढ़माता मंदिर सहित भव्य दत्त आश्रम है, जिसके पंडित बाबा जगन्नाथ स्वामी है। गांव के मध्य में एक भव्य हनुमान मंदिर है जबकि दूसरा हनुमान मंदिर गांव के आनन्द नगर क्षेत्र में स्थित है। धामनगांव में एक छोटा शिव मंदिर, माता मंदिर भी है।

धामनगांव में अगर शिक्षा की बात की जाए तो एक वरिष्ठ प्राथमिक शाला और नवीन प्राथमिक शाला (कक्षा 1 से कक्षा 4) है और 2 आंगनबाड़ी केंद्र भी है।