सदस्य:साधु पुरुष

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नमस्ते,

साधु पुरुष के सदस्य पृष्ठ पर आपका हार्दिक स्वागत है। साधुवाद शब्द आपने सुना ही होगा और दूसरा एक शब्द है साधुत्व या साधुता। जीवन में जो पुरुष संसार से विरक्त होकर ईश्वर का अनुसंधान करता है एसे व्यक्ति को साधु कहा जाता है। वस्त्र एवम् बाह्य रुप-रंग के साथ इसका लेना-देना नहीं है। साधुता शरीर में नहीं मन में होनी चाहिए।

विकिपीडिया पर मैं ज्ञान बाँटने के उद्देश्य से आया हूँ। मेरी अल्पमति के अनुसार ये कार्य करने का प्रयास करूँगा।

हरि:ॐ