सदस्य:बाल कृष्ण यादव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रिसर्च ऑफ व्राइट नॉलेज फाउण्डेशन सह् राष्ट्र नवनिर्माण संगठन (आर.बि.के फाउण्डेशन सह् राष्ट्र नवनिर्माण संगठन )

संस्था का स्थापना झारखण्ड प्रांत के एक छोटा व अती नक्सल प्रभावित जिला चतरा का प्रखण्ड-टण्डवा ,ग्राम-राहम में दिनांक ११/०२/२०११ दिन शुक्रवार को किया गया ! संस्था के संस्थापक सह् सचिव-श्री बाल कृष्ण यादव , अध्यक्ष- श्री बिनोद कुमार मुण्डा, कोषाध्यक्ष - श्री राजेश कुमार और चार सम्माननीय सदस्य श्री निर्मल यादव, श्री निर्मल उराँव, श्री कैलाश कुमार यादव, श्री सतीश कुमार ठाकुर  इन सभों ने अपना बहुमुल्य योगदान देकर संस्था के निर्माण में अहम् भुमिका निभाया ! स्थापना के पश्चात संस्था के माध्यम से सुदुरवर्ती क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य प्रारंभ किया गया, जिस कार्य के लिए क्षेत्र से अपार जन समर्थन व सहयोग मिला ! कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया अथक प्रयास का व लिया गया अटूट संकल्प का हीं देन है ! की आज संस्था इस मुकाम तक पहुँचकर और भारत सरकार के संस्था निबंधन अधिनियम २१,१८६० के अंतर्गत निबंधित किया गया ! (पंजियन संख्या ८९१/२०१३-१४)तिथि ०७/०३/२०१४ को एवं भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा संस्था को पैन कार्ड निर्गत किया गया है ! (पैन नं.AACAR0279H)  संस्था पंजिकृत होने के पश्चात शिक्षा,स्वास्थय,स्वावलंबन,पर्यावरण,नारी जागरण के क्षेत्र में कार्यरत है !एवं हर संभव समाज हित को प्रयासरत है ! संस्था का मुख्य उद्देशय समाज में राष्ट्र धर्म व देशभक्ती भावना को जगाकर भारत मात्ता को पुन: विश्व गुरू एवं परम् वैभवशाली बनाना हीं अपना परम् कर्तव्य है !

वेब :- www.rbkgroup.org सम्पर्क :- +९१ ९४७०३७५८२२

             +९१ ९९०५०८५२२१