"मूँगफली": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो r2.6.4) (Robot: Adding sn:Nzungu
छो r2.7.1) (Robot: Adding sh:Kikiriki
पंक्ति 102: पंक्ति 102:
[[qu:Inchik]]
[[qu:Inchik]]
[[ru:Арахис культурный]]
[[ru:Арахис культурный]]
[[sh:Kikiriki]]
[[simple:Peanut]]
[[simple:Peanut]]
[[sk:Podzemnica olejná]]
[[sk:Podzemnica olejná]]

09:20, 4 नवम्बर 2011 का अवतरण

मूंगफली
Peanut
मूंगफली (Arachis hypogea)
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: पादप
विभाग: मैग्नोलियोफाइटा
वर्ग: मैग्नोलियोप्सीडा
गण: फेब्ल्स
कुल: फैबेसी
उपकुल: फैबोएडी
वंश समूह: ऐस्काय्नोमिनी
वंश: एराकिस
जाति: A. hypogaea
द्विपद नाम
ऐराकिस हाय्पोजिया
L.

मूँगफली (peanut, या groundnut ; वानास्पतिक नाम : Arachis hypogaea) एक प्रमुख तिलहन फसल है। मूँगफली वनस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में १.३ गुना, अण्डो से २.५ गुना एवं फलो से ८ गुना अधिक होती हैं।

मूँगफली वस्तुतः पोषक तत्वों की अप्रतिम खान है । प्रकृति ने भरपूर मात्रा में उसे विभिन्न पोषक तत्वों से सजाया-सँवारा है । 100 ग्राम कच्ची मूँगफली में 1 लीटर दूध के बराबर प्रोटीन होता है । मूँगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है, जब कि मांस, मछली और अंडों में उसका प्रतिशत 10 से अधिक नहीं । 250 ग्राम मूँगफली के मक्खन से 300 ग्राम पनीर, 2 लीटर दूध या 15 अंडों के बराबर ऊर्जा की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है। मूँगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी कारगर है । 250 ग्राम भूनी मूँगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता है ।

मूँगफली के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारक

साधारण तौर पर इसकी बुवाई जून-जुलाई माह में करते हैं ।

  • उत्पादक कटिबन्ध - यह उष्णकटिबन्धीय पौधा हैं ।
  • तापमान - 22 से 25 से.ग्रे.
  • वर्षा - 60 से 130 सेमी. वर्षा उपयुक्त होती हैं ।
  • मिट्टी - हल्की दोमट मिट्टी उत्तम होती हैं । मिट्टी भुरभुरी एवं पोली होनी चाहिए ।

मूँगफली के उत्पादन का विश्व वितरण

मूँगफली
मूँगफली, पास से देखने पर

यह भी देखें

बाहरी कड़ियाँ