रॉबर्ट द ब्रूस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(राबर्ट १ से अनुप्रेषित)

राबर्ट ब्रूस फूट को प्राचीन इतिहास का जनक कहा जाता है । इन्हें ही प्राक-ऐतिहासिक का जनक भी कहते हैं अर्थात इन्हें प्राचीन इतिहास का पितामह कहा जाता है । इनका जन्म 22 सितम्बर 1834 को इंग्लैण्ड के शैल्टमैन नगर में हुआ था और इनकी मृत्यु 29 दिसंबर 1912 को कलकत्ता भारत में हुई थी और इन्हें तमिलनाडु के नगर येरकौड में स्थित होली ट्रिनिटी चर्च में दफनाया गया था । पहले पूरे विश्व के इतिहासकारों का मानना था कि सबसे पहले मानव अफ्रीका और यूरोप में ही जन्में थे जब 1863 में पहली बार मद्रास(चेन्नई)के पास पल्लवरम में प्राचीन युग की पत्थर की कुल्हाड़ी खोज निकाली और यह साबित कर दिया कि सबसे पहले मानव भारत में ही थे । यह 1858 में मात्र 24 साल की उम्र में भरतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए काम करते थे । इनके इस योगदान के लिए इन्हें भुलाया नहीं जा सकता ।