चलचित्र प्रक्षेपित्र
पठन सेटिंग्स
(मूवी प्रोजेक्टर से अनुप्रेषित)
चलचित्र प्रक्षेपित्र अथवा मूवी प्रोजेक्टर (Movie projector) एक प्रकाश- यांत्रिक यंत्र होता है जो गतिशील चित्रों अर्थात चलचित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपित्र करता है। इसके माध्यम से किसी विषय को देखने के साथ-साथ सुन भी सकते हैं। जिसका प्रयोग अध्यापन कार्य के साथ मनोरंजन आदि में भी किया जाता है।