मापक फीता
दिखावट
(फीता से अनुप्रेषित)
मापक फीता (tape measure या measuring tape) एक प्रकार का लचीला रेखनी (रूलर) है जो कपड़ा, प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, किसी धातु की पतली पट्टी, या कपड़ा और धातु के तारों को आपस मे बुनकर (धात्विक फीता)बना होता है।इसके अलावा निकिल और इस्पात मिश्र धातु का बना(इन्वार फीता)भी ज्यादा परिशुद्ध मापन मे प्रचलित है इससे हम मिलीमीटर, सेन्टीमीटर, मीटर, इंच, फुट आदि में दूरियाँ बड़ी आसानी से माप कर सकते हैं। आजकल यह छोटी या बडी दूरी मापने का एक सामान्य (आम) औजार है। इसकी लम्बाई सामान्यतः १ मीटर से लेकर २० मीटर तक होती है।