जॉर्जटाउन, गयाना
दिखावट
(जॉर्ज टाउन, गुयाना से अनुप्रेषित)
जॉर्जटाउन गयाना की राजधानी है जो ४ क्षेत्रों में स्थित है और इसे देमेरारा-महैका क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है। यह देश का सबसे बड़ा नगरीय इलाका है। यह अटलांटिक महासागर तट पर डेमेरारा नदी के पास स्थित है जिसका उपनाम 'गार्डन सिटी ऑफ़ द कैरेबियन' भी है। जॉर्जटाउन 6°48′N 58°10′W / 6.800°N 58.167°W पर स्थित है।