अद्वैत कुमार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

श्री अद्वैत कुमार वृंदावन के निवासी थे। इनके पिता का नाम श्री अनंतलाल है। इन्हें १९४० ई० में गिरफ्तार किया गया और ६ माह बाद अपील पर छोड़ दिया गया। "भारत छोड़ो आन्दोलन" में भाग लेने के कारण सन् १९४२ ई० में ५०० रुपए अर्थ दण्ड या एक वर्ष के कारावास की सजा मिली।

साँचा:मथुरा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी