हेस्टिंग्स इस्माय
दिखावट
हेस्टिंग्स इस्माय (अंग्रेज़ी: Hastings Ismay; 21 जून 1887 – 17 दिसम्बर 1965) ब्रितानी भारतीय सेना के अधिकारी और राजनयिक थे। उन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान विन्सटन चर्चिल के प्रमुख सैनिक सहायक के रूप में और १९५२ से १९५७ तक नाटो के प्रथम महासचिव के रूप में जाना जाता था।