सुंदरलाल तिवारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुंदरलाल तिवारी

पद बहाल
२०१३ – २०१८
पूर्वा धिकारी नागेन्द्र सिंह
चुनाव-क्षेत्र [गुढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुढ़]

जन्म 13 दिसम्बर 1957 (1957-12-13) (आयु 66)

Death 11/03/2019

राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल INC, (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
जीवन संगी रश्मि तिवारी
निवास अमहिया रीवा
पेशा राजनेता

करियर[संपादित करें]

राजनीति जनप्रतिनिधि

राजनीतिक कैरियर[संपादित करें]

रीवा संसदीय सीट से 1999 में कांग्रेस की ओर से सांसद भी रह चुके हैं। वह बन गये विधायक २०१३ में.[1]

राजनीतिक विचारों[संपादित करें]

वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं।

== व्यक्तिगत जीवन == वह शादीशुदा हैं

सुन्दरलाल तिवारी जी स्पष्टवादिता के लिए चर्चित थे कोई भी कमजोर व गरीब व्यक्ति उनके पास पहुंचता था तो संवेदना के साथ मदद करते थे। जांति पांति की भावना से दूर रहते थे। संसद मे सवर्ण आरक्षण की मांग उठाने वाले पहले सासंद थे। जिन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण का मुद्दा 29 अगस्त 2001 संसद मे उठाया था

शत् शत् नमन् है

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "विधायक प्रोफ़ाइल" (PDF). मध्यप्रदेश विधानसभा. मूल (PDF) से 16 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.

यह भी देखें[संपादित करें]

  1. _एक नजर शिक्षा की ओर

1-सैनिक स्कूल मे छठवी से 12 तक 2-साइंस कालेज से बीएससी। इस दौरान ही छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए। 3-टीआरएस कालेज से विधि किए। 1980 से वकालत शुरुआत की और जल्द ही सफल वकीलो मे गिनती होने लगी