मित्रपुरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मित्रपुरा भारतीय राज्य राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का एक कस्बा है जो उपतहसील थी जिसे वर्तमान में इसे बामनवास विधायक द्वारा तहसील में क्रमनोनत कर दिया है | इस तहसील के अंतर्गत 54 राजस्व गांव आते है यह टोंक , दोसा, सवाई माधोपुर, जयपुर जिले की सीमा पर स्थित है । इस तहसील को वर्तमान में पुलिस थाने और कन्या महाविद्यालय और सीएचसी की सौगात मिली है । यह मित्रपुरा कस्बा एक विकसित है । यहां के चिंता हरण गणेश मंदिर व स्वामी जी महाराज आश्रम प्रसिद्ध है जहा विभिन्न जिलों और राज्यों से भक्त गण आते है । ।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Mitrapura Village Population - Bonli - Sawai Madhopur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2021-11-27.