महेंद्र सिंह सिसोदिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

महेन्द्र सिंह सिसोदिया म.प्र. की कांग्रेस सरकार में श्रममंत्री रह चुके हैं । सिसोदिया बमोरी (गुना) विधानसभा से प्रतिनिधित्व करते हैं, वह यहां से 2018 में लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीते हैं । सिसोदिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है । एवं सिंधिया जी के साथ इन्होंने भी भाजपा की सदस्यता लें ली है। वह क्षेत्र में 'संजू भैया' के नाम से प्रसिध्द हैं ।


महेंद्र सिंह सिसोदिया

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
२००८
पूर्वा धिकारी कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल
चुनाव-क्षेत्र बमोरी

जन्म 4 जून 1964 (1964-06-04) (आयु 59)
नागरिकता  India
राष्ट्रीयता  India
राजनीतिक दल BJP, (भारतीय जनता पार्टी)
जीवन संगी शिवाराजे सिंह
निवास बमोरी, गुना
पेशा राजनेता

करियर[संपादित करें]

राजनीतिक कैरियर[संपादित करें]

वह बन गये विधायक २०१३ में.[1]

राजनीतिक विचारों[संपादित करें]

वह बीजेपी पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं।

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

वह शादीशुदा हैं

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "विधायक प्रोफ़ाइल" (PDF). मध्यप्रदेश विधानसभा. मूल (PDF) से 15 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.

यह भी देखें[संपादित करें]