प्रवेशद्वार:स्वास्थ और आयुर्विज्ञान/चयनित चित्र/4

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


एक त्रिआयामी इकोकार्डियोग्राम का एनीमेशन
मानव ह्रदय के कोण से ली गयी तस्वीर जसमें निलय (वेंट्रिकल) के शीर्षस्थ हिस्से को निकल दिया गया है। हृदय के मिट्रल कपट को साफ-साफ़ खुलते और बन्द होते देखा जा सकता है। त्रिकपर्दी कपाट (ट्रिक्सपीड वाल्व) और महाधमनी कपाट के पर्दों को तो देखा नहीं जा सकता परंतु उनके मुख को देख सकते हैं। बाएं तरफ एक सामान्य द्विआयामी ईसीजी की तस्वीर है।