सामग्री पर जाएँ

पीजूष गांगुली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पीयुष गांगुली
जन्म 02 जनवरी 1965
साल्किया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल
मौत 24 अक्टूबर 2015(2015-10-24) (उम्र 50 वर्ष)
बेले व्यू क्लिनिक, कोलकाता, भारत
आवास कोलकाता, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेता

पीयुष गांगुली (बंगाली भाषा: পীযূষ গঙ্গোপাধ্যায়, 2 जनवरी 1965 - 24 अक्टूबर 2015) भारत से एक बंगाली फिल्म, टीवी और नाट्य अभिनेता थे। उन्होने अभिनय जीवन की शुरूआत रंगमंच कलाकार के रूप में की थी तदोपरांत वे टेलीविजन तथा फिल्म अभिनय की ओर उन्मुख हुए। बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से उत्तम अभिनय का वर्ष 2005 का पुरस्कार तथा पश्चिम बंगाल सरकार टेली अकादमी पुरस्कार 2014 तथा कुछ अन्य पुरस्कार भी इन्हें प्राप्त हुए थे। उन्होने कुछ विशिष्ट बंगाली फिल्मों जैसे अपर्णा सेन की ‘गायनार बक्शा, अंजन दत्त की ब्योमेश-बक्शी तथा शेखर दास की ‘माहुलबनिर सेरेन्ग’ आदि में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी।[1]

वे 20 अक्टूबर को हाबड़ा के निकट कोना एक्सप्रेस वे के पास संतरागाछी में हुई एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 25 अक्टूबर, 2015 को बेले व्यू क्लिनिक, कोलकाता में उनका निधन हो गया।[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "BFJA Awards 2005" [बीएफजेए पुरस्कार 2015] (अंग्रेज़ी में). फिल्मी क्लब. मूल से 22 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 अक्तूबर 2015.
  2. "Popular actor Pijush Ganguly passes away" [लोकप्रिय अभिनेता पीयूष गांगुली का निधन]. इंडिया डॉट कॉम (अंग्रेज़ी में). प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया. 24 अक्तूबर 2015. मूल से 27 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 अक्तूबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]