नरेन्द्र झा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नरेन्द्र झा

नरेन्द्र झा एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान
जन्म 2 सितम्बर 1962
मधुबनी, बिहार, भारत
मौत 14 मार्च 2018(2018-03-14) (उम्र 55)
नाशिक, महाराष्ट्र, भारत
मौत की वजह हृदयाघात
राष्ट्रीयता भारत
पेशा कलाकार, गायक
कार्यकाल 1992–2018
जीवनसाथी पंकजा ठाकुर (2015–2018)

नरेन्द्र झा (2 सितम्बर 1962 - 14 मार्च 2018)[1] एक भारतीय अभिनेता थे। यह कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने हवन में हरी ओम बापजी, हमने ली है शपथ में एसीपी करणवीर, थेफ्ट ऑफ बगदाद में शीर्षक किरदार और इसके अलावा उन्होंने कैप्टन हाउस, जय हनुमान, आम्रपल्ली, रावण आदि धारावाहिक में काम किया। उन्होंने फिल्म हैदर, शोरगुल, रईस में भी काम किया।[2][3][4] 14 मार्च 2018 को नरेंद्र झा का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अटैक को बताया गया।[5]

धारावाहिक[संपादित करें]

  • हवन - हरी ओम बापजी
  • हमने ली है शपथ - एसीपी करनवीर
  • कैप्टन हाउस
  • जय हनुमान
  • आम्रपल्ली (दूरदर्शन)
  • रावण (2006) (ज़ी टीवी)

फिल्में[संपादित करें]

  • हैदर (राजा हमलेट)
  • रईस ( मूसा भाई )
  • शोरगुल (आलिम खान)
  • काबिल ( चौबे जी पुलिस इंस्पेक्टर )
  • घायल वन्स अगेन ( राज बंसल निगेटिव रोल)*फंटूश

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मार्च 2018.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2015.
  3. "Raving about Ravan". मूल से 8 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2015.
  4. "Going beyond the evil Ravan". मूल से 7 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2015.
  5. "नहीं रहे 'रावण' कहलाने वाले बिहार के नरेंद्र झा, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत". दैनिक जागरण. १४ मार्च २०१८. मूल से 14 मार्च 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 मार्च 2018.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]