जावेद हेदर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जावेद हेदर भारतीय अभिनेता हैं, जावेद हेदर भारतीय अभिनेता हैं | इन्होने बचपन के कई किरदार किये है | इन्होने 80 के सारे लगभग सभी अभिनेताओ के बचपन के किरदार निभाए इन्होने धर्मेद्र विनोद खन्ना जितेन्द्र मिथुन सनी देओल संजय दत्त के बचपन के किरदार किये । खुदगर्ज फिल्म में सत्रूघ्न सिन्हा का बचपन का किरदार भी इन्होने ही किया है | बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी में शक्ति कपूर का रोल किया था जोकि कादर खान साहब के बेटे का किरदार था | राम जाने मे शाहरुख खान के साथ ओर आमिर खान के साथ गुलाम फिल्म मे दोस्त का किरदार किया था। 2013 मे रिलीज़ फिल्म लकीर का फ़कीर फिल्म मे इन्होंने गेंगस्टर का रोल निभाया था। हास्य के अलावा इन्होंने चांदनी बार फिल्म मे नकारत्मक भुमिका की थी जो काफी सराही गयी थी । वेलकमबैक में जॉन अब्राहम के दोस्त का किरदार निभाया था | फिल्मो के साथ-साथ जावेद हेदर ने टेलीविज़न मे भी अदायगी का जलवा बिखेरा। बिग मेजिक के धारावाहिक बाल गोपाल करे धमाल मे नौकर मुरली का हास्यापद किरदार निभाया था।

जावेद हेदर
Javed Hyder
[[Image:
जावेद हेदर और उनके भाई आस मौहम्मद
|225px]]
जावेद
जन्म जावेद रिजवी
12 जुलाई 1974 (1974-07-12) (आयु 49)
मुम्बई भारत
पेशा अभिनेता
कार्यकाल 1987-अब तक
जीवनसाथी शमा सय्यद
बच्चे आशिक हेदर
शिफा फातिमा

जीवन[संपादित करें]

जावेद हैदर भारतीय अभिनेता हैं | इन्होने बचपन के कई किरदार किये है | जावेद हेदर के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी और ये अपने परिवार के साथ जोगेश्वरी पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र में रहते हैं | जावेद हेदर के पिता जी भी फिल्मो में काम करते थे, और सईद जाफ़री, जावेद हेदर के परिवार के चाचा लगते हैं, जावेद जाफ़री और जावेद हेदर दोनो भाई भाई हैं, परन्तु इनके परिवार के कोई भी चर्चे नही होते| परिवार में आना जाना रहता है| जावेद हेदर अपने एक और भाई को फिल्मो में लान्च करने जा रहे हैं, उनका नाम आस मौहम्मद है | बहुत जल्द ही कुछ नया होने वाला है |

फिल्म[संपादित करें]